ग्राम सभा सदस्य के रूप में आपकी जिम्मेदारियां एवं कर्त्तव्य
ग्राम सभा सदस्य के रूप में आपकी जिम्मेदारियां एवं कर्त्तव्य
विभिन्न भूमिकाओं में – व्यक्ति के रूप में, परिवार के सदस्य के रूप में, समाज के सदस्य के रूप में तथा ग्राम पंचायत के निवासी के रुप में नागरिक स्वच्छता के लिए जिम्मेदार हैं । नागरिकों की भिन्न-भिन्न भूमिकाओं का अभिप्राय भिन्न-भिन्न जिम्मेदारियों से हो सकता है परन्तु प्रत्येक भूमिका में पर्याप्त स्वच्छता सुनिश्चित करने की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है ।
अब तक की चर्चा के आधार पर स्वच्छता के संबंध में ग्राम पंचायत के नागरिकों की कुछ बुनियादी कर्तव्यों को यहाँ सूचीबद्ध किया गया है:
- निजी साफ़-सफाई को व्यवहार में लाना, जिसमें हाथ धोना, उंगलियों के नाख़ून काटना तथा माहवारी से संबंधित साफ़-सफाई शामिल हैं ।
- घर के अंदर स्वच्छता बनाए रखना ।
- समय-समय पर अवांछित घास/खरपतवार/झाड़-झंकाड की सफाई करना ।
- व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों/मूत्रालयों का प्रयोग करके खुले में शौच करने/पेशाब करने से परहेज करना ।
- बच्चों के मल को नालियों या अन्य स्थानों पर नहीं फेंकना, अपितु शौचालय में उसके सुरक्षित निस्तारण को सुनिश्चय करना ।
- अपशिष्ट के सृजन को कम करना ।
- जहाँ तक संभव हो, प्लास्टिक का कम प्रयोग करना ।
- घर के कचरे को क्षरणशील और गैर क्षरणशील कचरे के रूप में अलग करना ।
- अपशिष्ट को खुली नालियों या गलियों में ना फेंकना अपितु उसे निर्धारित स्थानों पर या निर्धारित कूड़ेदान में डालना ।
- कंपोस्टिंग के पर्याप्त उपायों का प्रयोग करना ।
- अपशिष्ट जल को सड़कों पर बहने ना देना ।
- नारियल के अप्रयुक्त छिलकों, टूटे बर्तनों, इस्तेमाल में ना आने वाले टायरों आदि के समुचित निस्तारण का सुनिश्चय करना ।
- मृत पशुओं एवं पक्षियों को सुरक्षित ढंग से तथा जल स्रोतों से दूर जमीन में गाड़ना ।
- हैंड पंप/बोर वेल/सार्वजनिक टोंटी के प्लेटफार्म को गंदा ना करना ।
- मवेशियों के शेड को स्वच्छ बनाए रखना ।
- सुनिश्चित करना कि पानी, अपशिष्ट पानी तथा अन्य ठोस अपशिष्ट खाली भूखंडों या आंशिक रूप से निर्मित एवं ध्वस्त मकानों में जमा न हो ।
- गांव में शुरू की गई स्वच्छता सेवाओं एवं उपायों के लिए भुगतान करके उनके अनुरक्षण में योगदान करना ।
- स्वच्छता की अवसंरचना के संबंध में यदि कोई समस्या दिखाई देती है, तो उसे जी पी डब्ल्यू एस सी/वी डब्ल्यू एस सी सदस्यों की जानकारी में लाना ।
- जहाँ स्वच्छता की विद्यमान वर्तमान मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं वहाँ स्वच्छता के अतिरिक्त उपाय करना ।
ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ग्राम सभा तथा अन्य सामुदायिक बैठकों में चर्चा हो सकती है । इन कार्यो को पूरा करने तथा जो ऐसा नहीं करते हैं उनको सलाह देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा सकता है ।
स्रोत: पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार
अंतिम सुधारित : 1/28/2020
0 रेटिंग्स आणि 0 टिप्पण्या
तार्यांवर रोल करा, नंतर दर क्लिक करा.
© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.